E Ward का कारनामा. अदालती आदेश की अवमानना कर बिल्डर की मदद कर रहे हैं मनपा अधिकारी.

Date:

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई महानगर पालिका के E वार्ड, महानगर पालिका अधिकारी अदालती आदेश की अवमानना कर अवैध रूप से इमारत बनाने में बिल्डर की मदद कर रहे है. इस प्रकार का आरोप आदर्श समाज सेवक संघ के अध्यक्ष ए. एच. खान ने लगाया है.

खान ने बताया कि माझगांव के बेवर्ली हिल रोड पर स्थित प्लॉट CTS क्रमांक- 94,95,96,97,98 पर गोल्डन रियल्टी नामक बिल्डर ने एक इमारत को बनाने का काम शुरू किया है. इस इमारत का प्लॉट वॉलेस फ्लोर मिल्स कंपनी लिमिटेड के नाम पर था. गोल्डन रियल्टी ने अवैध तरीके से प्लॉट को वॉलेस फ्लोर मिल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा. जबकि प्लॉट लिमिटेड कंपनी का था. इस मामले को अदालत के समक्ष उठाया गया. मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट ने 24 सितंबर 2024 को इस प्लॉट पर चल रहे किसी भी प्रकार के बांधकाम को रोक दिया.

खान ने यह भी बताया कि इस कोर्ट ऑर्डर की कॉपी E वार्ड के वार्ड अधिकारी सागर को देकर लिखित रूप से 18 अक्तूबर 2024 को दी गई. इसके बावजूद महानगर पालिका अधिकारियों ने उक्त प्लॉट पर चल रहे बांधकाम को नहीं रोका. मनपा E वार्ड अधिकारी ही बिल्डर से मिलीभगत कर अदालती आदेश की अवमानना कर रहे हैं.

इस मामले के बारे में पूछने पर E वार्ड अधिकारी सागर ने कहा कि, ” जिस प्लॉट पर काम चल रहा है, उस पर अदालती रोक नहीं लगी है.

वार्ड अधिकारी सागर ने मुंबई वार्ता को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने की कोशिश की. सभी प्लॉट को मिलाकर उक्त बिल्डिंग परियोजना को पारित करने संबंधित कागजात मुंबई वार्ता के पास मौजूद है. ये सभी कागजात सागर के whats app नंबर पर भेजा गया है.

अब देखना यह है कि सारे कागजात और जानकारी मिलने के बाद भी मनपा अधिकारी कोई कार्रवाई कर अदालत की इज्जत करते हैं या खुले आम अदालत के आदेश का मखौल उड़ाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए डोंबिवली के पर्यटकों का अंतिम संस्कार हुआ।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को...

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...