मुंबई (सं. भा.) बोरीवली पूर्व, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से सटा गुड़िया दी बार में काम करने वाली बार गर्ल्स की अश्लीलता अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है। यह बार कस्तूरबा पुलिस के अंतर्गत आता है। बोरीवली पूर्व के देवी पाडा झोपड़पट्टी में चल रहे गुड़िया दी बार शुरू से ही बार गर्ल्स की अश्लीलता को लेकर कुख्यात रहा है। यहां के बार गर्ल्स के चक्कर में देवी पाडा झोपड़पट्टी के बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस इलाके के ज्यादातर बच्चे इस बार में शराब पीते नजर आते हैं। शराब के नशे में यहां आने वाले ग्राहक बार गर्ल की अशलील डांस और मादक भाव भंगिमाओं के जाल में फंस कर अपने गाढ़ी कमाई नोट उड़ा कर गंवा रहे हैं। इस ओर ध्यान दिलाने के बाद भी कस्तूरबा पुलिस स्टेशन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नही किए जाने के कारण बार संचालकों में कानून का कोई भय नही दिखाई पड़ता है।
अश्लीलता का अड्डा बना गुड़िया दी बार
Date: