मुंबई वार्ता संवाददाता

अकोला शहर में केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) के तहत मल-निस्सारण परियोजना शुरू की जाएगी। भूमिगत सीवर लाइन बिछाने का कार्य 96 सड़कों पर प्राथमिकता से किया जाएगा, जिन्हें मंजूरी मिल चुकी थी लेकिन पहले रुका हुआ था। इस सीवर परियोजना के कारण प्रभावित सड़कों का कार्य पूर्ण किया जाएगा, ऐसा मंत्री उदय सामंत ने आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में कहा।
सदस्य साजिद पठान ने अकोला शहर की मल-निस्सारण परियोजना को लेकर ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत की थी। इस चर्चा में सदस्य अर्जुन खोतकर ने भी भाग लिया।इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री सामंत ने कहा कि सीवर परियोजना से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए ₹83 करोड़ का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार किया गया है। महानगरपालिका को इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे। जिन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, उनके लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा, अन्य स्वीकृत सड़क परियोजनाओं का कार्य भी शहर में शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही, जलना महानगरपालिका को अमृत 2.0 योजना में शामिल करने के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए जाएंगे, ऐसा मंत्री उदय सामंत ने कहा।