श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

शिवसेना (उबाठा)पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में खादिम सैयद जिशान चिश्ती को अजमेर की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए दी.
शिवसेना (उबाठा)पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा दी गई चादर अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर दरगाह के 813वें उरूस के मौके पर चढ़ाई जाएगी.
इस अवसर पर शिवसेना नेता विनायक राऊत, शिवसेना उपनेता नितिन नंदगांवकर, मुजफ्फर पावस्कर, कमलेश नवले, नौमान पावस्कर और उपशाखा प्रमुख गणेश माने भी उपस्थित थे.