मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

आदिवासी पारधी महासंघ के मुंबई एवं नवी मुंबई प्रदेश अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार की ओर से समाज के बच्चों को टेक्निकल फिल्ड में उतारने के लिए तरह तरह के उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिनों नवी मुंबई घनसोली म्हापा में वेल्डिंग एवं फैब्रिकेशन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को घनसोली से बस द्वारा नायगांव स्थित आरपीजी कंपनी की औद्योगिक परियोजना का निरीक्षण कराया गया।


इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान, छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, कार्य-प्रणाली, अनुशासन एवं प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला।बता दें कि आरपीजी कंपनी में उन्नत मशीनरी और कार्य प्रबंधन को देखकर छात्रों में प्रेरणा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।संतोष एकनाथ पवार और बटू सावंत सर के प्रयासों से आदिवासी पाड़ा के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और कौशल विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त हुआ है।उनके मार्गदर्शन से इन युवाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि उद्यमिता की प्रेरणा भी मिल रही है।


यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में ये बच्चे अपनी कंपनियाँ स्थापित करके समाज और देश का गौरव बढ़ाएँगे।यह पहल सिर्फ़ एक औद्योगिक उपहार नहीं, बल्कि आदिवासी समुदाय की प्रगति में एक कदम है -ज्ञान, कौशल और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम।


