मुंबई वार्ता संवाददाता

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर प्रवर्तन निदेशालय का शिंकजा कसता जा रहा है. जांच एजेंसी ने इकबाल का ठाणे स्थित एक फ्लैट को जब्त कर लिया है. ईडी ने इस फ्लैट को पहले सीज किया था.
इकबाल कासकर का ठाणे स्थित फ्लैट जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था, उसे अब ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. इकबाल कासकर के खिलाफ 2017 में ठाणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड में मामला दर्ज किया गया था. यह संपत्ति जबरन वसूली के जरिये जब्त की गई थी. ईडी ने फ्लैट के दरवाजे पर एक नोटिस भी लगा दिया है.
कासकर ने घोड़बंदर के कावेसर स्थित नियोपोलिस टावर में यह फ्लैट लिया था. इसकी कीमत 75 लाख है. 2017 में इकबाल कासकर ने फ्लैट बिल्डर सुरेश मेहता और उनकी फर्म दर्शन एंटरप्राइजेज को धमकी दी थी.इस संबंध में ठाणे क्राइम ब्रांच और एंटी एक्सटॉर्शन ब्रांच में मामला दर्ज किया गया था. इकबाल कासकर वर्तमान में जबरन वसूली, धमकी, मनी लॉन्ड्रिंग और कई अन्य अपराधों के लिए जेल में सजा काट रहा है.
आश्चर्य की बात यह है कि जिस फ्लैट को ईडी ने सील कर दिया है, उस बिल्डिंग के सदस्यों ने बताया है कि कासकर का परिवार 15 दिन पहले सील तोड़कर घर में दाखिल हुआ था.