कल्याणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित छठ पूजा

Date:

मुंबई वार्ता

घाटकोपर पूर्व साई निवारा परिसर में सभी छठ व्रतीयों की सारी सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया जिसमें छठ व्रतीयों के साथ छठ पूजा को देखने और इसको समझने के लिए काफी मात्रा में महिलाएं भी आती हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई भारी उत्साह व विधि विधान के साथ पूजा करते देखा गया. इसी छठ आयोजन कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था व कन्याओं को उपहार भी दिए गए । सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान हल्दी कुमकुम का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

कल्याणी चैरिटेबल ट्रस्ट सूर्योदय के बाद छठव्रतीयों को नारियल पानी व उपहार देकर सभी पधाधिकारियों ने आशीर्वाद लिया ।

यह दृश्य देखकर काफी प्रसन्नता की अनुभूति हुई कि यह ट्रस्ट धर्म के प्रति कितना जागरुक है . छठ कार्यक्रम के दौरान बड़ी जिम्मेदारी के साथ तीन राज्यों के लोगों के बीच सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए व सबका मेलजोल बढ़ाने के लिए इस प्रकार ये एक अनोखा प्रयोग किया गया . सभी छठव्रतियों को उपहार आदि भेट सामग्री प्रदान कि गई . कल्याणी चैरिटेबल संस्था के मार्ग दर्शक श्री प्रेम नाथ दुबे चाचा, श्री शोभा सेठ, श्री रमेश सेठ, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक राय जी,श्री उमेश गुप्ताजी, पुणे विद्या भवन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पाठक सर, प्रवीण छेडा जी, रवि पुंज जी, अजय सिंह जी व अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे .

आयोजकों मे प्रमुख अध्यक्ष श्री अजय बागल जी, श्री संजीव त्रिपाठी जी,श्री मनोज सिंह जी, श्री सुनील सिंह जी, श्री धर्मेंद्र गिरी जी,श्री दिलीप सिंह जी, श्री हरिंदर यादव जी, श्री संतोष पाठक जी उपस्थित थे .

माताओ बहनो के मनोरंजन के लिए प्रमुख रूप से भजन संध्या का आयोजन किया गया था , जिसमे श्री शिवनारायण गिरी व उनकी टीम ने जोरदार प्रस्तुति की जिस पर जम कर महिलाओं ने नृत्य किया व कार्यक्रम का भर पूर आनंद लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...

दो करोड़ के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

■ बांद्रा पुलिस की कार्रवाई श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई...

मुंबई महानगर पालिका का अजीबो-गरीब अस्पताल !

● स्टाफ को तनख्वाह नहीं, ●मरीजों के लिए दवा...