मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। मुंबई पुलिस, एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर आतंकवादियों से लोहा लिया। इस हमले में हेमंत करकरे, विजय सालस्कर और अशोक कामटे जैसे मुंबई पुलिस के बहादुर जवान शहीद हो गए थे। उन जैसे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके परिवार को सम्मानित करने के लिए समाजसेवी और व्यवसायी कुशल सुरेश धुरी 26 नवंबर 2025 को पुरुस्कार समारोह इफ्टा का आयोजन करने जा रहे हैं।


इस की ट्रॉफी मुम्बई के द क्लब में लॉन्च की गई. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों मौजूद रहीं. कुशल सुरेश धुरी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. का केक भी काटा गया.इस कार्यक्रम में वारिस पठान, फिल्म लेखक इम्तियाज हुसैन, आनंद बलराज, नीलेश मल्होत्रा एक्टर डायरेक्टर प्रोडूसर, एक्ट्रेस माही शर्मा (कुमकुम भाग्य फेम), रमेश गोयल, अली खान, मराठी अभिनेत्री रेशम टिपनिस, जयंत वाडकर, विजय पाटकर, विश्वजीत सोनी {भाभीजी घर पर है फेम}, राजीव निगम, नवीन प्रभाकर, साहिला चड्डा, संजय महाले (डीएमसी), अनिल गलगली, उदय प्रताप सिंह, दीपक पंडित (आईआरएस), रवि सुबर्णा (आईआरएस) विनोद मेहता, पल्लवी सिंह, दीपक कपाड़िया, पप्पू भाई, चैतन्य पादुकोण, विकास महंते (मोदी जी के हमशक्ल), प्रशांत राणे, वारिस पठान सहित कई मेहमान मौजूद रहे.
कुशल सुरेश धुरी की इस पहल को सपोर्ट करने के लिए मनीष धुरी, ऐक्टर और प्रोड्यूसर अमोल बावधनकर भी उपस्थित थे. आईएफटीएए का भव्य आयोजन श्री रत्ना बालाजी फिल्मस के बैनर तले मुम्बई के चित्रकूट ग्राउंड में 26 नवंबर 2025 को होगा. शो के डायरेक्टर निर्माता निर्देशक राजीव चौधरी और सह आयोजक सुरेंद्र पाल और रमाकांत मुंडे होंगे.


सीनियर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने कुशल धुरी को इस अवॉर्ड के लिए बहुत बधाई दी और कहा कि फ़िल्मों मे हीरो बनना आसान है मगर रियल लाइफ हीरो बनना हिम्मत और बहादुरी का काम होता है. फौजियों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना, उनके परिवार को सपोर्ट करना एक बहुत ही अहम कार्य है. 26/11 के शहीदों, फौजियों और उनके घरवालों को याद करना उन्हें ट्रिब्यूट पेश करना इस अवॉर्ड समारोह का उद्देश्य है.पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले रियल लाइफ हीरोज हैं और उनके परिवार की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
कुशल धुरी का ये कदम सराहनीय है.अवॉर्ड के आयोजक कुशल सुरेश धुरी ने कहा कि 26/11 हमले मे शहीद होने वाले भारतीय सच्चे नायक थे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए और उनके परिवार की मदद के लिए हम इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन कर रहे हैं एक शाम शहीदों के नाम. रियल हीरोज के साथ साथ हम रील हीरोज को भी सम्मानित करेंगे.इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी मैनेजमेंट और मीडिया पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) ने बखूबी निभाई।


