जौनपुर/मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय

शाहगंज कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अपने मूल मंत्र ‘सेवा, सुरक्षा और शांति’ को चरितार्थ किया है। शाहगंज कस्बे के बौलिया घाट पर छठ पूजा के दौरान बीते दिन यानी 28 अक्टूबर तड़के सुबह करेंट की चपेट में आने से राज मोदनवाल गंभीर रूप से झुलस गया। उक्त युवक को बचाने के लिए कांस्टेबल अजय वर्मा ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। लोहे की पाईप में प्रवाहित हो रही करेंट से चिपके युवक को कांस्टेबल अजय वर्मा आगे आकर अपने कर्तव्य को निर्वाहन करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर उक्त युवक को किसी तरह करेंट से बचाया और अस्पताल पहुंचाया।


गौरतलब हो कि शाहगंज कस्बे के बौलिया घाट पर हर वर्ष डाला छठ पूजा बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है । डाला छठ के मौके पर 28 अक्टूबर को तड़के सुबह से ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की हजारों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। घाट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी मुस्तैद थे। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान अपने पुलिस फोर्स के साथ घाटों पर चक्रमण कर रहे थे।
उसी समय एकाएक बरसात होना शुरू हो गया। घाट पर उपस्थित महिला पुरुष व बच्चे बरसात से बचने के लिए मंदिर परिसर के टीनशेड के नीचे भागने लगे और अफरा तफरी मच गया। तभी बरसात के कारण शार्ट सर्किट होने लगती है। और टीन शेड के नीचे लोहे की पाईप में करेंट उतरने से वहां पर मौजूद राज मोदनवाल उस करेंट वाली पाइप की चपेटे में आ जाता है। करेंट लगने की खबर मिलते ही हड़कंप मच जाता है मौके पर उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगते हैं । राज मोदनवाल उक्त पाइप में करेंट की वजह से चिपक कर तड़पन लगा।


वहां मौजूद लोगों में उपस्थित शाहगंज कोतवाली का सिपाही अजय वर्मा की नजर उसपर पड़ती है तो अपनी जान को जोखिम में डालकर उक्त युवक को किसी तरह करेंट से बचाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है । उक्त परिसर में दो लोगों को पुलिस उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक बड़ी घटना होने से बच गया। और दोनों युवक को सही समय इलाज मिलने पर उनकी जान भी चिकित्सकों ने बचा लिया।
सिपाही अजय वर्मा की साहस को देखकर हर कोई उसे सलाम कर रहा है। छठ घाट पर सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक चंद्रभान यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, महिला आरक्षी आरती गौड़ , महिला आरक्षी अन्तिमा सिंह भी लोगों के सहायता में तत्पर दिखाई दिए।



बहादुर को सलाम