■ बेंगलूरु के गांधीनगर जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बुरड़ सहित टीम रहेगी मौजूद।
■ श्री गुजराती जैन संघ से जुड़े श्रद्धालुओं में उत्साह।
संजय जोशी/मुंबई वार्ता

श्रमण संघीय उपप्रवर्तक श्रीपंकजमुनिजी मसा., दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ श्रीवरुणमुनिजी मसा., मधुर वक्ता कर्मयोगी श्रीरुपेशमुनिजी मसा. आदि ठाणा-3 का चातुर्मास वर्ष 2025 का बेंगलूरु के गांधीनगर स्थित श्री गुजराती जैन संघ में होने जा रहा है।
गौरतलब है कि पूज्य गुरुदेववृंद का 3 जुलाई को मंगल भव्य प्रवेश संघ के प्रमुख राजेश मेहता के निवास स्थान से प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगा। वहां से गुरु भगवंत विहार यात्रा करते हुए 6:31 बजे गांधी स्टैचू पहुंचेंगे, जहां पर संघ के समस्त श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में गुरुदेव की आगवानी करेंगे और वहां से नगर के मुख्य मार्गो से जयकारे लगाते हुए जैन भवन गांधीनगर पधारेंगे।


इस अवसर पर साधनाचार्य श्रीवसंतमुनिजी मसा., प्रवचन सम्राट श्रीभानुरत्नविजयजी मसा., शासन प्रभावक, मुनिश्री पुलकितकुमारजी मसा., धर्म प्रभावक श्रीध्यानयोगविजयजी मसा. आदि मुनि भगवंत अपनी पावन निश्रा प्रदान करेंगे। इस दौरान ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष, समाजरत्न प्रकाश बुरड़, महामंत्री नेमीचंद दलाल, जैन कॉन्फ्रेंस की महिला अध्यक्ष सुश्राविका श्रीमती संतोष पदम आच्छा, युवा अध्यक्ष आशीष भंसाली सहित अनेक गणमान्यजन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
गांधीनगर श्रीसंघ की कार्यवाहक समिति एवं सभी श्रद्धालुजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि श्रीसंघ का यह परम सौभाग्य है जो ऐसे महान धर्म प्रभावक संतों गुरुदेवों का आध्यात्मिक चातुर्मास करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर बेंगलूरु के विभिन्न उपनगरों एवं अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम के पश्चात श्रीसंघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।
संतवृंद के मंगलमय प्रवचन 10 जुलाई से प्रतिदिन प्रारंभ होंगे और इन प्रवचनों के माध्यम से पूज्य वीतराग भगवंतों की जिनवाणी की ज्ञान वर्षा होगी। गौरतलब है कि पूज्य गुरुदेव का गत वर्ष का चातुर्मास राजाजीनगर बेंगलूरु के प्रांगण में ऐतिहासिक एवं यशस्वी रूप से संपन्न हुआ था। जहां गुरु अमर संयम अमृत वर्ष का शुभारंभ भव्यातिभव्य रुप से किया गया था। इस वर्ष अमृत वर्ष का समापन समारोह को 5 अक्टूबर 2025 रविवार के दिन आयोजित होगा।