मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

मौजूदा समय में मुंबई के मनपा और निजी अस्पताल में खून की कमी देखने को मिल रही है। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 127 के वार्ड अध्यक्ष गणेश भगत के जन्मदिन के अवसर पर इलाके के 100 युवाओं ने रक्तदान किया और भगत को अनोखे ढंग से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
घाटकोपर. पश्चिम कातोड़ीपाड़ा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ,भटवाड़ी में पल्लवी ब्लड बैंक के सहयोग से वार्ड अध्यक्ष गणेश भगत के जन्मदिन के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणेश भगत ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आदर्श रक्तदाता पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया था। इस शिविर में भाजपा के अनिल निर्मले, रमेश शिंदे, नुपुर सावंत, विशाखा घडशी, सूरज हनीफ, राजेश अहिरे, रवींद्र दाभाड़े, तुषार साहिल, विनोद जाधव आदि शामिल हुए।


