रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

क्या किसी प्रसिद्ध ज्योतिषी के घर कोई ( काफ़िर दीवाना) पैदा हो सकता है ? यह कहानी सुनने में कुछ अटपटी जरुर लगती है लेकिन सच है कि मुंबई के एक प्रसिद्ध ज्योतिषी के घर गत दिनों एक काफ़िर दीवाना का उदय हुआ है ।जिसकी चर्चा आज कल पूरे फिल्म इंडस्ट्री में हो रही है ।


उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश के प्रसिद्ध ज्योतिषी सुभाषित राज परिवार ने अपने प्रपौत्र (नाती)के लिए काफ़िर दीवाना नाम से एक म्यूजिक एल्बम तैयार किया है । इस अल्बम की कहानी कहती है कि नायक अपनी नायिका को भगवान से भी अधिक मानता है इसलिए इस का नाम काफ़िर दीवाना रखा गया है ।


गीत संगीत के इस अलबम में नवोदित अभिनेता, एवं गायक सुहर्ष राज की सशक्त भूमिका और गायिकी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है । काफ़िर दीवाना के लिए मुंबई के रेड बल्ब स्टूडियो में एक शानदार लांचिंग समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री भजन गायक अनूप जलोटा, गायिका मधुश्री तथा संगीतकार विवेक प्रकाश,एस बी आई सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सी ई ओ दीपक कुमार लल्ला, महाराष्ट्र टूरिज्म के योगेश सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिप्रा सुभाषित राज द्वारा निर्मित, कुमार द्वारा लिखित गीतों को देवाशीष सरगम राज ने अपने संगीत निर्देशन में इसे लय वद्ध किया है । मून व्हाइट फिल्म्स के आफिसियल चैनल पर जब इस गाने को रिलीज किया गया तो वहां उपस्थित जनसमुदाय के तालियों की गड़गड़ाहट से सारा हाल गूंज उठा ।
इस अवसर पर अनूप जलोटा ने कहा कि ऐसे कम लोग होते हैं जिनमें गायिकी तथा अभिनय साथ साथ देखने को मिलते हैं।। यह जरुर उनके पूर्वजों का आशीर्वाद है जो कि आज देवाशीष सरगम राज के घर में एक नये सितारे का उदय हुआ है ।


