मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

तेरा पंथ युवक परिषद चेंबूर की तरफ से चेंबूर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


श्री जैन श्वेतांबर तेरा पंथी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर हुकमचंद सांखला,कमलेश आच्छा,कपिल मेहता,मुकेश डुंगरवाल,कांतिभाई नागाडा,अजीत सिंह पवार,अमृत संघवी आदि ने अपना कीमती समय दिया।खबर लिखे जाने तक चेंबूर और चेंबूर केम्प में आयोजित रक्तदान शिविर में 175 लोगों ने स्वेछा से रक्तदान दान किया।