श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में महाराष्ट्र के सबसे बड़े ड्रग्स डीलर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की आँख में धूल झोंक कर खुले आम ड्रग्स व्यापार को अंजाम दे रहे हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गोवा से कुछ दिन पहले दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश फैंटम को पकड़ा है। उसके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है।दानिश मर्चेंट के तार डोंगरी के राजीक से जुड़े हैं। राजीक खुर्शीद के इशारे पर ड्रग्स का व्यापार कर रहा है। खुर्शीद ड्रग्स माफिया आरिफ भुजवाला का भाई है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स मामले में जेल से छूटने के बाद तनवीर पेरयानी भी आरिफ भुजवाला के साथ मिलकर ड्रग्स व्यापार में फिर से शामिल हो गया है। दक्षिण मुंबई में एक अवैध इमारत में स्थित तनवीर के घर में ही इस समय शाहरुख नागपुर नामक ड्रग्स डीलर रह रहा है, जो कि आरिफ भुजवाला से मिली ड्रग्स की बड़े पैमाने पर विक्री कर रहा है।अगर उपर्युक्त ड्रग्स रैकेट वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो मुंबई और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर हो रहे ड्रग्स व्यापार को रोकने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है।
फ़िलहाल दानिश फैंटम को गिरफ्तार कर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गैंग में सेंध तो लगा दी है। अब देखना यह है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एंटी नार्कोटिक्स सेल, मुंबई क्राइम ब्रांच, मुंबई पुलिस सब मिलकर भी इस जानकारी का उपयोग कर उपर्युक्त ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ कोई सकारात्मक कार्रवाई कर पाते हैं या ये ड्रग्स डीलर डोंगरी में बैठ कर पूरी कानून व्यवस्था को मुँह चिढ़ाते हुए अपना कारोबार सुचारू रूप से शुरू रखते हैं ?



Arrest them