श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

नकली प्रमाणपत्र और रिजल्ट बनाकर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिलाने के मामले में तिलक नगर पुलिस ने घाटकोपर स्थित राम निरंजन झुनझुनवाला कॉलेज के एक एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है.
ज्ञात हो कि नकली रिजल्ट और स्कूल का बोगस लीविंग प्रमाणपत्र बनाकर सोमैया कॉलेज में 50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने का मामला प्रकाश में आया था. इसी मामले की जांच के दौरान तिलक नगर पुलिस ने इस रैकेट में शामिल झुनझुनवाला कॉलेज के क्लर्क पंडित करंके को गिरफ्तार किया है.


विद्यार्थियों को स्कूलो का नकली रिजल्ट और लीविंग प्रमाणपत्र देकर कॉलेज में प्रवेश दिलाने की यह हेराफेरी गत दो साल से चल रही थी. सोमैया कॉलेज में ऐसे विद्यार्थियों की जांच के बाद यह मामला प्रकाश में आया था. ऐसे बच्चों को कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए स्कूल का नकली लीविंग प्रमाणपत्र और रिजल्ट बनाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से रू 50 हज़ार से डेढ़ लाख तक वसूले गए हैं. मामले में सोमैया विद्यालय के क्लर्क महेंद्र पाटिल, अर्जुन राठौड़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारों के अनुसार सोमैया कॉलेज और घाटकोपर स्थित राम निरंजन झुनझुनवाला कॉलेज के ट्रस्टियों की भी इस मामले में जांच की जानी चाहिए क्योंकि विद्यार्थियों के प्रवेश मामले में इतना बड़ी हेराफेरी बिना कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत के नहीं हो सकता है. इस मामले में पुलिस को बिना राजनीतिक दबाव के कॉलेज प्रशासन के भूमिका की भी जांच करनी चाहिए.