■ किसानों के लिए सांसद पद का इस्तीफा मुंह पर फेंका है, तो निलंबन की क्या बात, किसानों के लिए विधायक पद और पूरा जीवन भी समर्पित कर दूंगा।
मुंबई वार्ता संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर द्वारा किसानों को लेकर दिया गया बयान अत्यंत आपत्तिजनक है। इस पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा कि “नरेंद्र मोदी भाजपा और बबनराव लोणीकर के बाप हो सकते हैं, लेकिन हमारे या किसानों के बाप नहीं हो सकते।” किसानों के लिए मैंने पहले भी सांसद पद का इस्तीफा मुंह पर फेंका है। एक दिन के निलंबन की क्या अहमियत, मैं तो किसानों के लिए विधायक पद और अपना संपूर्ण जीवन भी समर्पित करने को तैयार हूं।”
विधानसभा में किसान मुद्दों पर आवाज उठाने के बाद नाना पटोले को एक दिन के लिए निलंबित किया गया। इसके बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा एक किसान विरोधी पार्टी है। भाजपा-शिवसेना युति सरकार के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे अक्सर किसानों का अपमान करते हैं। पहले उन्होंने किसानों की तुलना भिखारियों से की, फिर कहा कि “कर्जमाफी के पैसे बच्चों की शादी में खर्च कर दो।” और अब बबनराव लोणीकर ने कहा कि “किसानों को बोवनी के लिए पैसे मोदी देते हैं, उनके घरवालों को कपड़े और मोबाइल मोदी देते हैं।”
इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए पटोले ने पूछा, “क्या 2014 से पहले लोणीकर बिना कपड़ों के घूमते थे? क्या वे नंगे रहते थे?”पटोले ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि किसानों को कर्जमाफी मिलेगी, उनकी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा, और खेती को 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद अब वे किसानों का अपमान कर रहे हैं। यह सत्ता का घमंड है, लेकिन कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी। किसानों के हक की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे। आवाज दबाने की कितनी भी कोशिश हो, हम डगमगाए बिना किसानों के पक्ष में लड़ते रहेंगे।अंत में पटोले ने मांग की कि बबनराव लोणीकर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगनी चाहिए।