मुंबई वार्ता संवाददाता

दैनिक संझा लोकस्वामी, मुंबई संस्करण के कार्यकारी संपादक राकेशमणि तिवारी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नीलम पब्लिकेशन एवं साहित्यनामा की ओर से आदर्श पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।


आप को बता दें कि, श्री तिवारी को यह सम्मान गत 31 मार्च 2025 को ही देश के तमाम साहित्यकारों की लोकार्पित हो रहीं कृतियों और साहित्य-पत्रकारिता से जुड़ी विभूतियों के बीच प्राप्त होना था। परन्तु वह किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे ।
पब्लिकेशन के डायरेक्टर दिनेश वर्मा जी के विषेश आग्रह- आमंत्रण पर पधारे श्री तिवारी को यह सम्मान महाराष्ट्र राज्य से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाध्यापक, कवि राम सिंह तथा पूर्व प्रधानाध्यापक डाॅ. दिनेश कुमार की उपस्थिति में नीलम पब्लिकेशन के कार्यालय कांदिवली पूर्व में प्रदान किया गया ।
श्री तिवारी को आदर्श पत्रकार सम्मान प्राप्त होने पर लोक स्वामी के प्रधान संपादक-जितेंद्र सोनी , संपादक- योगेन्द्र जोशी, मुंबई विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष- डाॅ. करुणाशंकर उपाध्याय, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरोचीफ अभय मिश्र, पत्रकार सरताज मेहदी , आज के ब्यूरोचीफ सुरेश राय, पत्रकार धर्मेंद्र पाण्डेय, समेत तमाम गणमान्यों ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।