
श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता
“आप लोगों ने साइकिल चोर, मोबाइल चोर, कार चोर सुना होगा. महाराष्ट्र में पार्टी चोर सक्रिय है. उन्हीं पार्टी चोरों के खिलाफ प्रचार प्रसार करने मुंबई आया हूँ,”आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मुंबई वार्ता संवाददाता से बात करते हुए यह बाते कहीं.


संजय सिंह ने बताया कि,”महाराष्ट्र में पार्टियां चोरी हो रही है जो कि संविधान के ख़िलाफ़ है. इसीलिए मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जितेन्द्र अव्हाड़, शिवसेना के आदित्य ठाकरे, और कॉंग्रेस के असलम शेख के लिए अभी तक प्रचार किया है.महाराष्ट्र की जनता को भाजपा ने धोखा दिया है. अब तक कार चोर, बाईक चोर , सोना चोरों के बारे मे सुनते थे. महाराष्ट्र में तो अब भाजपा पार्टियां चोरी करने लगी है. मैं आज उद्धव ठाकरे के साथ प्रचार करूँगा और कल पुणे में प्रचार करूगा.”
संजय सिंह ने यह भी कहा कि, ” महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार बनने जा रही है. जनता पार्टी चोरों को सबक सिखाने के मूड में है. “


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट पर उम्मीदवार न उतारने का कारण पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि ,” हम वोट काटना नहीं चाहते थे. हमारा उद्देश्य है भाजपा को रोकना. हमे महा विकास आघाड़ी की ओर से कुछ सीटे देने की बात कही जा रही थी लेकिन हमने महा विकास आघाड़ी को समर्थन देने का मन बनाया और इसीलिए विधानसभा में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. “
आगामी मुंबई महानगर पालिका चुनाव में भी आप पार्टी क्या तठस्त की भूमिका में रहेगी? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि, ” इस बारे में विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी नेतृत्व निर्णय लेगा. “
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र से दो लाख करोड़ की परियोजनाए नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात लेकर चले गए हैं. यहां पर किसान आत्महत्या कर रहा है और बेरोजगारी से परेशान नौजवान भी आत्महत्या कर रहा है. “
संजय सिंह ने यह भी कहा कि ,” भाजपा बेरोजगारी, महँगाई, किसान आत्महत्या, विकास पर बात नहीं कर सकती इसीलिए-बटोगे- कटोगे – की बात करती है. जबकि अगर बटोगे तो 2 लाख करोड़ की योजना महाराष्ट्र से गुजरात जाएगी, बटोगे तो किसान आत्महत्या करेगा और भारत की सेना को ठेके पर रखा जाएगा. इसलिए न बटिए, न कटिए , मिलकर बीजेपी को रपटिए.”