
‘वरिष्ठ संवाददाता_मुंबई वार्ता
पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारों के समग्र विकास के लिए काम करने वाले ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का मीडिया अवॉर्ड्स समारोह शनिवार 21 दिसंबर शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। मालाड पश्चिम के लिंक रोड स्थित होटल साई पैलेस ग्रैंड सभागृह में सुबह 10 बजे से आयोजित सम्मान समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, आईएएस और आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र एवं सचिव अजय सिंह ने बताया कि ‘पत्रकार विकास संघ’ प्रति वर्ष मीडिया में बेहतरीन कार्य कर रहे पत्रकारों को सम्मानित भी करता है।


इस कड़ी में इस वर्ष के पीवीएस अवॉर्ड सम्मान समारोह में पीवीएस जीवन गौरव सम्मान, सुनील मेहरोत्रा व सतीश मालवदे को, पीवीएस बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड किरण कुमार किशोर को, पीवीएस बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड इमेनुएल कारभरी को, पीवीएस बेस्ट रिपोर्टर (जनरल कैटेगरी) डॉ. प्रशांत सिनकर को, पीवीएस ज्यूरी अवार्ड (अंशकालिक पत्रकार) शिव शंकर तिवारी को, पीवीएस बेस्ट साप्ताहिक/ पाक्षिक अवार्ड राजदेव तिवारी को, पीवीएस बेस्ट डिजिटल जर्नलिस्ट अवार्ड प्रशांत गोडसे को, पीवीएस बेस्ट यंग जर्नलिस्ट अवार्ड दिवाकर शर्मा व पूनम अपराज को, पीवीएस बेस्ट टीवी रिपोर्टर अवार्ड अल्पेश अरविंद करकरे को, पीवीएस बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर अवार्ड सोनू श्रीवास्तव को, पीवीएस बेस्ट क्राइम रिपोर्टर अवार्ड मतीन हफीज को, पीवीएस ज्यूरी अवार्ड रजत जयंती अभय मिश्र को तथा पीवीएस ज्यूरी अवार्ड श्रेष्ठ संपादक मंदार फणसे को प्रदान किया जाएगा।


