■ 42 लाख की नकदी बरामद, सूरत से चार आरोपी पकड़े गए।
मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

धुले तालुका पुलिस ने पूरमेपाड़ा गांव के पास मुंबई-धुले महामार्ग पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस डकैती का सूत्रधार खुद शिकायतकर्ता का ड्राइवर ही निकला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 लाख रुपये की नकदी बरामद की है और आगे की जांच जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार, सूरत निवासी कल्पेशभाई, रमणभाई पटेल लखनऊ से मुंबई स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी पूरमेपाड़ा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर चाकू की नोंक पर 1.50 करोड़ रुपये लूट लिए थे। वारदात के बाद पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटिल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर तत्काल जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान, पुलिस को शिकायतकर्ता के साथ मौजूद ड्राइवर पर शक हुआ, क्योंकि घटना के बाद वह अचानक फरार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरत से मुख्य आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए अपने तीन साथियों के नाम बताए, जिनके ठिकानों से पुलिस ने 42 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को धुले न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय बांबले ने किया, वहीं निरीक्षक पाटिल व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


