मुंबई वार्ता संवाददाता

नालासोपारा में 14 करोड़ की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स की बरामदगी मामले में पेल्हार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र वनकोटी को सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनका एमबीवीवी पुलिस मुख्यालय नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया है।


मुंबई पुलिस ने थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर ड्रग्स बनाने वाली फैक्टी का भंडाफोड़ किया था। दरअसल मुंबई पुलिस ने वसई के पेल्हर इलाके में एक एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था, जहां करोड़ों रुपए की नशीली दवाएं और केमिकल का जखीरा बरामद किया गया था।
इस कार्रवाई ने नशे के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। बता दें कि यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल और तिलक नगर पुलिस की जॉइंट टीम ने की।
पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में स्थित पेल्हर के रशीद कंपाउंड में एक केमिकल फैक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है। जानकारी की पुष्टि होते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा।इस दौरान पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, केमिकल और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल मिला। पुलिस ने लगभग 7 किलो एमडी ड्रग्स और करोड़ों रुपए के केमिकल को जब्त कर लिया है।


