प्रसिद्ध जैनाचार्य हितेश चंद्र को राष्ट्रीय संत की पदवी की घोषणा ।

Date:

● मंगल प्रभात लोढ़ा , हार्दिक हुंडीया और पृथ्वीराज कोठारी का सम्मान .

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

साधु भूल करे तो श्रावक सुधारे और श्रावक भूल करे तो साधु सुधारे, लेकिन दोनों भूल करे तो कौन सुधारे ? इस सवाल का जवाब देते हुए परम पूज्य हितेश चंद्र विजय जी महाराज ने कहा कि इनका जवाब संघ है ।

उन्होंने कहा कि जैन धर्म में संघ महान है । इसकी रचना तीन लोक के नाथ देवाधिदेव परमात्मा भगवान महावीर स्वामीजी ने की थी । परम कृपालु परमात्मा के अनमोल संदेश “सवी जीव करू शासन रशी,” की उत्कृष्ट भावना भाने वाले हितेश चंद्र विजय , निलेश चंद्र विजय अन्य मुनि महाराज , साध्वीजी महाराज चातुर्मास के लिये पधारे है ।

कमाठीपुरा संघ ने भव्य चातुर्मास प्रवेश कराया । हार्दिक हुंडिया ने कहा कि चार महीना धर्म ध्यान करके पुण्य कमाने का अनमोल अवसर है । हितेश विजय जी के शिष्यों में धर्म प्रति जो खुमारी है वो वंदनीय है । नीलेश चंद्र विजय इनकी अनमोल पहचान है । धर्म में कहीं भी अन्याय होता है तो निलेश चंद्र विजय वहाँ पहुँच कर आवाज़ उठाते है ।

हार्दिक हुंडीया ने कहा की स्वयं की आत्मा के कल्याण के साथ साथ हमारी आत्मा का भी कल्याण करने वाले , जिनके नाम में भी सभी का हीत है , ईश्वर के आराधक भी है ऐसे महान संत को राष्ट्रीय संत की पदवी जल्द गाजे बाजे के साथ सकल संघ की हाजिरी में दी जायेगी ।

महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा , मोहन खेड़ा ट्रस्ट के अग्रणी सुजानमल शेठ , पृथ्वीराज कोठारी , हार्दिक हुंडिया का सम्मान किया गया । डीसा के प्रसिद्ध बेंड अजंता बेंड , संगीत कार नरेंद्र वाणी गोता ने भक्ति के साथ कार्यक्रम संचालन भी किया । रमेश शाह , चंपालाल वर्धन , मंजू लोढ़ा और देश के कई राज्यो से आए भक्तों ने चातुर्मास प्रवेश में हाजरी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...

पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव: मदन सिंह।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ...

सफाई कर्मचारियों के प्रलंबित मुद्दों पर निर्णय लेंगे – सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पिछले...