● गुढी पाड़वा पर 30 मार्च को लगेगी बोली
● शुद्ध चांदी की बप्पा की प्रतिमा उपलब्ध
वरिष्ठ संवाददाता/ मुंबई वार्ता

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष गुढी पाड़वा पर रविवार 30 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गणपति बाप्पा पर भक्तों द्वारा अर्पित गहनों की नीलामी समारोह का आयोजन किया गया है।
इसके तहत भक्तों को गणपति आभूषण प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, भगवान गणेश पर भक्तों द्वारा अर्पित किए गए गहनों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी, जिसमें काफी संख्या में गणेश भक्तों के शामिल होने की संभावना है।


मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के अनुसार मंदिर न्यास के अध्यक्ष विधायक सदानंद सरवणकर के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बप्पा पर अर्पित गहनों की नीलामी की जाएगी। साथ ही केंद्रीय टकसाल द्वारा 999 टंच शुद्ध चांदी से बनाई गई 11 ग्राम, 21 ग्राम तथा 51 गर्म की बप्पा की प्रतिमा भी विक्री के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री सिद्धिविनायक के श्रीचरणों में भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में सोने, चांदी के गहने अर्पित किए जाते हैं। इसमें गणेश प्रतिमा, लॉकेट्स, दूर्वा, मोदक, चेन, हार आदि का समावेश होता है। इन वस्तुओं को प्रसाद स्वरूप खरीदने की भक्तों में परंपरा है, इसको ध्यान में रखकर नीलामी का आयोजन किया गया है ताकि लोग अपनी सुविधानुसार बोली लगाकर भगवान गणेश का प्रसाद प्राप्त कर सकें।
नीलाम होने वाली वस्तुओं को भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में रखा गया है जिसे नीलामी के दिन सुबह 9 बजे से देखा जा सकता है।