श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता



मुंबई क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से उत्तर प्रदेश के बहराइच से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के फरार शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को उसके 4 अन्य साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है.


ज्ञात हो कि गत 12 अक्तूबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता ,पूर्व विधायक एवं मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा के खेरवाडी में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शामिल 3 में से 2 शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरुमेल सिंह को मौका-ए- वारदात से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन तीसरा शूटर शिवा फरार हो गया था. तभी से मुंबई क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर रही थी.
गिरफ्तारी के बाद शिव कुमार ने बताया कि वह और शूटर धर्मराज एक ही गाँव के है. वह पूना में जिस भंगार की दुकान मे काम करता था उसके बगल की भंगार की दुकान मे शुभम लोनकर भी काम करता था. शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था. शुभम ने स्नैप चैट पर कई बार लॉरेंस के भाई अनमोल से बात करवाई थी.
शिव कुमार ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए उसे रू 10 लाख के अलावा हर महीने कुछ रुपये नियमित रूप से मिलने वाले थे. हत्या के लिए मोबाइल, सीम कार्ड, हथियार शुभम और मोहम्मद यासीन अख्तर ने दिया था. शिव कुमार ने कहा कि- हम कई दिनों से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे. 12 अक्तूबर को हत्या के बाद दो लोग पकड़े गए लेकिन मैं फरार हो गया. मैंने अपना मोबाइल फेंक दिया था. मुंबई से पूना, पूना से लखनऊ, लखनऊ से बहराइच पहुंचा. मैं सफर के दौरान किसी न किसी का फोन मांगकर अपने दोस्तों और हैंडलर से बात करता था. मैं अपने साथियों के साथ नेपाल फरार होने वाला था. मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश एस टी एफ ने मिलकर शिव कुमार और उसके चार अन्य साथियो अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई मुंबई पुलिस करेगी. मुंबई क्राइम ब्रांच 5 के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल माली, यूनिट 5 के पीएसआई स्वप्निल काले ,यूनिट 3 के पुलिस कांस्टेबल विकास चैहान, यूनिट 7 के पुलिस कांस्टेबल महेश सावंत के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच के करीब 25 पुलिस कर्मी इस मामले पर लगातार छानबीन कर रहे थे.


