“भक्त की परम विशुद्ध अवस्था ही भगवान है”बेंगलूरु के गांधीनगर चातुर्मास में वरुण वाणी।

Date:

मुंबई वार्ता/संजय जोशी

श्री गुजराती जैन संघ, गांधीनगर में श्रमण संघीय उपप्रवर्तकश्री पंकजमुनिजी मसा., दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. श्री वरुण मुनिजी मसा., मधुर वक्ता कर्मयोगी श्रीरुपेशमुनिजी मसा. आदि ठाणा-3 के पावन सानिध्य में 2025 के गतिमान चातुर्मास के दूसरे दिन अपने प्रवचन में फरमाया कि तीन शब्द हैं भक्त, भक्ति और भगवान। जो भक्ति करे, उसका नाम भक्त है। भक्ति गुरु और भगवान की हो सकती है।

प्रभु के प्रति प्रेम, समर्पण, स्तुति, श्रद्धा, समर्पण, जप, पूजा, आराधना, अरदास, नमाज, प्रार्थना आदि भक्ति के अनेकानेक रूप हो सकते हैं। डॉ वरुणमुनिजी ने कहा कि भक्त को भगवान से मिलाने का सेतू या ब्रिज या सोपान या उपाय आदि को भक्ति कहते हैं। भक्ति की परम विशुद्ध अवस्था का नाम ही भगवान है। प्रसंगवश उन्होंने बताया कि आचार्य मानुतुंग द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र में भक्त, भक्ति और भगवान इन तीनों का समावेश हो जाता है।

इस स्तोत्र में आचार्य मानुतुंग भक्त हैं, उनके द्वारा रचित 48 गाथाएं भक्ति का स्वरूप है, तो इसमें तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की स्तुति की गई है। इसके प्रथम श्लोक के प्रथम अक्षर भक्तामर से ही इसका नामकरण भक्तामर स्तोत्र रखा गया है। हजारों-लाखों श्रावक, श्राविका, साधु, साध्वी प्रतिदिन प्रात:काल इसका पठन करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भक्ति करने के पीछे हमारी भावना रहती हैं कि इसके बाद नरक आदि अधोगति में नहीं जाना पड़ेगा, जहां भयंकर गर्मी, सर्दी, भूख, प्यास आदि की वेदना है। किंतु प्रभु महावीर की अहिंसा कहती है कि चींटी पर भी पांव नहीं रखना क्योंकि एक चींटी को मारना भी स्वयं को मारने जैसा है।

संतश्रीजी ने कहा कि जैन दर्शन आत्मावत् सर्वभूतेषु अर्थात सभी को अपनी आत्मा के समान समझता है। जिसमें डर नहीं, लोभ नहीं, वही सच्ची भक्ति कर सकता है।प्रवचन के पश्चात सभा का संचालन संघ के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

दिल्ली स्थित लाल किला के पास हुआ ब्लास्ट , मुंबई समेत सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर हाई अलर्ट।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा...

द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मज़बूत करने के लिए आईएनएस सावित्री मोज़ाम्बिक पहुँची।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी भारतीय नौसेना का एक अपतटीय गश्ती...

आरे पुलिस स्टेशन परिसर में नव निर्मित मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता गोरेगांव में आरे मिल्क कॉलोनी...

मनसे से गठबंधन पर अभी कोई चर्चा नहीं; नासिक की बैठक और कांग्रेस का कोई संबंध नहीं: हर्षवर्धन सपकाल।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी स्थानीय निकाय चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण...