भाजपा का संकल्प पत्र यह महाराष्ट्र के विकास का पंचवार्षिक गारंटीचिमूर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी का वादा

Date:

मुंबई वार्ता

भाजपा के संकल्पपत्र के माध्यम से महाराष्ट्र का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हमने कई योजनाएं बनाई है। आने वाले पांच वर्षों के लिए यह संकल्प पत्र विकास की गारंटी है। इस प्रकार का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चिमूर की प्रचार सभा को संबोधित करते वक्त किया।

पिछले ढाई वर्षों में डबल इंजन सरकार की वजह से महाराष्ट्र का विकास दोगुनी गति से होने की बात महाराष्ट्र की जनता ने अनुभव किया है। दूसरी ओर प्रत्येक विकास योजनाओं में अड़चन पैदा करने वाली महाविकास आघाडी के कामकाज का भी अनुभव जनता ने लिया है। यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाविकास आघाडी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

आज महाराष्ट्र में एक दर्जन वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायापलट हो रहा है। बंदरगाहों का विकास हो रहा है, महामार्ग बन रहे हैं, नये रेलवे मार्गों का निर्माण हो रहा है। महायुती की सरकार तेजी से काम करती है, परंतु महाविकास आघाडी विकास कार्यों में अड़चन पैदा करती है। महाराष्ट्र का इतना वेगवान विकास महाविकास आघाडी द्वारा करना उनके बस की बात नहीं है। उन्हें सिर्फ काम को लटकाने, अड़चन पैदा करने और गुमराह करने में नुपुणता है। ढाई वर्षों में उन्होंने मेट्रो, वाढवण बंदरगाह और समृद्धी महामार्ग और सभी विकास योजनाओं में रूकावट पैदा की। आघाडी यानी भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी, इन शब्दों में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन पर तीखा हमला बोला।

चंद्रपूर इलाके में नक्सलवादियों की वजह से हिंसाचार बढ़ा, औद्योगिक विकास रूका, कांग्रेस और उनके साथियो ने जनता को खूनी खेल में ढकेला। हमने नक्सलवाद को नेस्तनाबूद किया और इस क्षेत्र ने राहत की सांस ली। चिमूर और गडचिरोली परिसर में विकास के नये अवसर निर्माण हो रहे हैं। दोबारा नक्सलवाद सिर न उठाये इसके लिए कांग्रेस और उनके साथियों को यहां फिरकने भी मत देना, इस प्रकार की अपील प्रधानमंत्री ने की।

कांग्रेस और उनके साथि ओबीसी, आदिवासी, दलित समाज में फूट डालकर संगठित समाज में संघर्ष निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। इस खतरनाक खेल से जनता सावधान रहे, ‘एक साथ रहेंगे तो ही सुरक्षित रहेंगे’ इस प्रकार की अपील भी उन्होंने की।

‘सबका साथ सबका विकास’ यह भाजपा और महायुती सरकार का मंत्र है। गरीबों का जीना आसान हो इसके लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं। करोड़ों किसानों को घर मिले, मुफ्त उपचार की गारंटी मिली, नयी सरकार के पहले ही कुछ दिनों में आयुष्मान योजना का लाभ 70 वर्षीय प्रत्येक व्यक्ति को दिया। गांव गांव में रस्ते, बिजली पहुंचाई, करोड़ों परिवार को नल कनेक्शन मिला, सिर्फ चिमूर जिले में 16 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज मिले हैं, यह जानकारी भी उन्होंने दी।

गरीब कल्याण योजना का सर्वाधिक फायदा वंचित, दलित, पीड़ित, ओबीसी, आदिवासी समाज को मिला, यह दावा करते हुए विदर्भ के विकास कामों की पूरी सूची ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के सामने पेश की। जिसकी वजह से दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले इस प्रकार की जानकारी उन्होंने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...

दो करोड़ के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

■ बांद्रा पुलिस की कार्रवाई श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई...

मुंबई महानगर पालिका का अजीबो-गरीब अस्पताल !

● स्टाफ को तनख्वाह नहीं, ●मरीजों के लिए दवा...