भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेनों की लेट लतीफी बनी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब।

Date:

■ व्यापारियों को होता है नुकसान,ट्रेनों में पानी,शौचालय की कमी से महिला व बच्चों को होती है दिक्कत.

■ विवेकानंद फाउंडेशन ने एक सप्ताह में समय ने सुधार न किए जाने पर दी तालाबंदी की चेतावनी.

मुंबई वार्ता संवाददाता।भिवंडी

भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर रोजाना दौड़ने वाली शटल ट्रेनों की लेट लतीफी, यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।ट्रेनों के देर से चलने के कारण इसमें यात्रा करने वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।साथ ही छात्रों को स्कूल,कॉलेज , क्लासेस पहुंचने में भी देर हो जा रही है।

विवेकानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने इसकी शिकायत रेलवे विभाग से करते हुए एक सप्ताह के अंदर ट्रेनों के समय से चलाने की मांग की है।मांग पूरा न होने पर उन्होंने भिवंडी स्टेशन पर तालाबंदी आंदोलन की चेतावनी दी है।

भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराए शिकायत में एड विवेकानन्द पांडे ने बताया है कि सेंट्रल व वेस्टर्न रेलवे को जोड़ने वाली दिवा वसई रेलवे स्टेशन के बीच भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से होकर पनवेल-वसई और दिवा-वसई तक हर दिन सात अप व सात डाउन सहित कुल 14 शटल का रोजाना आवागमन होता था।जिसके द्वारा सेंट्रल व वेस्टर्न रेलवे से 15 हजार यात्री रोजाना भिवंडी आते जाते थे।जिससे रेलवे प्रशासन को रोजाना तकरीबन हजारो की आमदनी भी होती थी।लेकिन इन दिनों रोजाना उक्त अप डाउन ट्रेनों के लेट लतीफी से यात्री परेशान है।

भिवंडी स्टेशन पर आने जाने वाली सभी शटल रोजाना एक से तीन घंटे तक लेट रहती है।जिसके कारण दूसरे शहरों से एशिया की सबसे बड़ी पावरलूम नगरी भिवंडी में व्यापार करने के लिए उक्त शटल ट्रेनो द्वारा आने वाले व्यापारियों को ट्रेन देर होने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।व्यापारी वर्ग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते है।इतना ही नहीं ट्रेन में शौचालय बंद होने व पानी की कमी के कारण घंटों घंटों एक ही स्थान पर रुके रहने वाली शटल में यात्रा करने वाली महिलाओं व बच्चों को इस कारण काफी दिक्कत होती है।यही नहीं स्कूली छात्र ट्रेन देर से चलने के कारण सही समय से न चलने के कारण स्कूल,कॉलेज व क्लासेस में समय से नहीं पहुंच पाते है।जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है।जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

विवेकानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष एड.विवेकानंद पांडे ने दर्ज कराए शिकायत में एक सप्ताह में रोजाना लेट से चलने वाली शटल ट्रेनो को सही समय से चलाने की मांग की है।साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ट्रेनों के समय में सुधार नहीं हुआ तो शहर के सामाजिक संगठनों के साथ रेलवे स्टेशन पर तालाबंदी आंदोलन करेंगे।इधर भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एस के चौबे ने बताया कि इस रूट को इन दिनों डबल लाइन करने का काम जोरो से शुरू है।

उन्होंने बताया कि सिग्नल आदि मिलने ,बारिश आदि के कारण ट्रेन लेट हो जाती है।इसके बावजूद दर्ज शिकायत पत्र को मुख्यालय में भेज दिया है।जल्द ही इसको समय से करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे मुश्किल में, पुणे में ज़मीन के लेन-देन की जाँच; अधिकारी निलंबित।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ...

फर्जी पासपोर्ट मामले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी...

सैंडहर्ट रोड स्टेशन के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आए 4 यात्री, 2 की मौत ।

जय सिंह/ मुंबई वार्ता मुंबई में गुरुवार शाम एक दर्दनाक...