महानगर पालिका की ‘आपली चिकित्सा’ जांच सुविधा बंद. टेंडर प्रक्रिया में लटकी सुविधा.

Date:

मुंबई वार्ता / श्रीश उपाध्याय

सरकार बनते ही मुंबईकरो को जोर का झटका धीरे से देने की तर्ज़ पर सरकार ने सबसे महत्वपूर्व स्वास्थ्य सुविधा ‘आपली चिकित्सा’ जांच सुविधा एक बार फिर बंद कर दी है। मुंबई महानगर पालिका के क्लीनिक और अस्पतालों में जांच सुविधा बंद होने से मुंबईकरों को झटका लगा है क्योंकि यह जांच सुविधा मुंबईकरों को आपला दवाखाना में निशुल्क और उपनगरीय अस्पतालों में किफायती दर में दी जाती है।आपली चिकित्सा योजना के अंतर्गत 137 प्रकार के बेसिक और एडवांस पैथोलॉजी टेस्ट किए जाते हैं। कृष्णा डायग्नोस्टिक द्वारा बीएमसी के डिस्पेंसरी, मैटरनिटी होम, उपनगरीय अस्पताल, विशेष अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कुल 400 से अधिक केंद्रों पर आपली चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है।

15 दिन के अंदर दूसरी बार ‘आपली चिकित्सा’ पर रोक लगाई गई है। इससे पहले 3 दिसंबर को भी सेवा अस्थाई रूप से रोकी गई थी . ख़बरें प्रकाशित होने के बाद कृष्णा डायग्नोस्टिक ने 15 तारीख तक सेवा को जारी रखा, लेकिन सोमवार को सेवा देने से मना कर दिया। कृष्णा डायग्नोस्टिक की सीईओ पल्लवी जैन ने बताया कि यह बात सही है कि हमने मनपा के सभी केंद्रों में दी जा रही जांच सुविधा को रोकने का निर्णय लिया है। हमें 27.52 करोड़ रुपये मूल्य के परीक्षण करने थे, जिन्हें हमने नवंबर 2024 में पूरा कर लिया है। हमने जुलाई माह से ही मनपा के संबंधित अधिकारियों को कई बार इसके बारे में लगातार सूचित किया था। मनपा के अधिकारियों ने हमें सेवा जारी रखने के लिए विनती की थी। हमने अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी थी, जिससे मरीजों को असुविधा न हो। वर्तमान में मनपा से कुल बकाया 8 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना है।

कृष्णा डायग्नोस्टिक के अनुसार प्रति दिन उन्हें बीएमसी के डिस्पेंसरी, मेटरनिटी होम और अस्पतालों से औसतन 4000 मरीजों के सैंपल्स जांच के लिए आते हैं। जिसमें कुल 35000 से 40000 विभिन्न प्रकार के टेस्ट वे करते हैं।

इस संदर्भ में मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि करार के अनुसार पुरानी टेंडर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. नई टेंडर प्रक्रिया भी की गई है, लेकिन फिलहाल टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

मनपा सूत्रों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में समय लगेगा ही कई बार कुछ शर्तों पर बात नहीं बनती तो कई बार पैसे को लेकर बातचीत अटकती है. ऐसे में इस मामले में समय लग सकता है और मरीज को हो सकता है कि कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़े।

मनपा ने जो नया टेंडर जारी किया उसमें दो कंपनिया कृष्णा डायग्नोस्टिक और थायरोकेयर ने हिस्सा लिया है। इसमें कृष्ण ने 140 रूपये का कोट किया है, वहीं थायरोकेयर ने 194 रूपये कोट किया है, हालांकि कि बीएमसी के अधिकारी इस बात पर अड़े हैं कि कृष्णा डायग्नोस्टिक पहले के दर पर ही बीएमसी को चार्ज करें।

इस संदर्भ में अतिरिक्त मनपा आयुक्त बिपिन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने मनपा उपायुक्त(डीएमसी) से संपर्क करने के लिए कहा। मनपा उपायुक्त संजय कुरहड़े से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...