
शिवसेना यूबीटी की तरफ से चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया है. इस घोषणा पत्र में उद्धव ठाकरे ने कई बड़े वादे किए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि एमवीए की सार्वजनिक बैठक सफल रही है. किसे वोट देना है और क्यों, किस विचारधारा को वोट देना है, ये भी महत्वपूर्ण है. हमने बुधवार को एमवीए की 5 गारंटियों के बारे में बताया था. आज (7 नवंबर) हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. हमने जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं इस घोषणापत्र में जोड़ रहे हैं. हम जल्द ही एमवीए का विस्तृत घोषणा पत्र भी घोषित करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि धारावी के जरिए पूरी मुंबई को निगलने की योजना बनाई जा रही है. हमें इस साजिश को रोकना है. मुंबई में हजारों एकड़ जमीन एक बिजनेसमैन को दे दी गई है. हमारी सरकार आने के बाद हम यह टेंडर रद्द कर देंगे. हम धारावी में एक नया वित्त केंद्र बनाएंगे. हम महाराष्ट्र के बेटों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे. हम लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. हम केवल वादा वही करते हैं, जो हम कर सकते हैं.
पूर्व सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि हमारा हिंदुत्व दिल में राम और हाथ में काम देने वाला है. मेरी पार्टी और मेरे सिंबल को चोरी किया गया. उनको चोरी के अलावा कुछ नहीं आता है. इनकी सरकार आने के बाद ये पैसा खाएंगे. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ है, उनकी नैया डुबने वाली है. हमारी सरकार आने के बाद बीजेपी का सफाया हो जाएगा, जो वादे हमने पहले किए थे, उसे निभाया भी था.
साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हमने कई वादे पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद अवश्य पूरा करेंगे.