महाराष्ट्र चुनाव के लिए यूबीटी का घोषणा पत्र जारी, उद्धव ठाकरे ने किए ढेर सारे वादे ?

Date:

शिवसेना यूबीटी की तरफ से चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया है. इस घोषणा पत्र में उद्धव ठाकरे ने कई बड़े वादे किए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि एमवीए की सार्वजनिक बैठक सफल रही है. किसे वोट देना है और क्यों, किस विचारधारा को वोट देना है, ये भी महत्वपूर्ण है. हमने बुधवार को एमवीए की 5 गारंटियों के बारे में बताया था. आज (7 नवंबर) हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. हमने जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं इस घोषणापत्र में जोड़ रहे हैं. हम जल्द ही एमवीए का विस्तृत घोषणा पत्र भी घोषित करेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि धारावी के जरिए पूरी मुंबई को निगलने की योजना बनाई जा रही है. हमें इस साजिश को रोकना है. मुंबई में हजारों एकड़ जमीन एक बिजनेसमैन को दे दी गई है. हमारी सरकार आने के बाद हम यह टेंडर रद्द कर देंगे. हम धारावी में एक नया वित्त केंद्र बनाएंगे. हम महाराष्ट्र के बेटों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे. हम लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. हम केवल वादा वही करते हैं, जो हम कर सकते हैं.

पूर्व सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि हमारा हिंदुत्व दिल में राम और हाथ में काम देने वाला है. मेरी पार्टी और मेरे सिंबल को चोरी किया गया. उनको चोरी के अलावा कुछ नहीं आता है. इनकी सरकार आने के बाद ये पैसा खाएंगे. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ है, उनकी नैया डुबने वाली है. हमारी सरकार आने के बाद बीजेपी का सफाया हो जाएगा, जो वादे हमने पहले किए थे, उसे निभाया भी था.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हमने कई वादे पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद अवश्य पूरा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...