मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

एक तरफ राजनीतिक दलों ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए काम शुरू कर दिया है, तो दूसरी तरफ राज्य चुनाव आयोग ने भी प्रचार शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र के जरिए आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के संदर्भ में बैठक के लिए बुलाया है।


इस बैठक में मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में चुनाव पूर्व स्थिति की समीक्षा की जाएगी। तदनुसार, जिला कलेक्टरों को यह भी बताया गया है कि बैठक के लिए क्या तैयारी करनी है और क्या जानकारी अपने साथ लानी है।
इस बैठक का विषय स्थानीय निकाय चुनाव २०२५ है और यह बैठक १० जुलाई को दोपहर १२ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। राज्य में आने वाले दिनों में ३२ जिला परिषदों और ३३६ पंचायत समितियों, २४८ नगर परिषदों, ४२ नगर पंचायतों और २९ नगर निगमों के आम चुनाव होंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस चुनाव (नगर निगम को छोड़कर) की तैयारियों की विभागीय समीक्षा करेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने एक परिपत्र जारी कर बताया है।


