
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
मुंबई क्राइम ब्रांच के हफ्ता विरोधी विभाग ने हफ्ता मांगने के आरोप में माफिया सरगना छोटा राजन गिरोह के 5 गुंडों को गिरफ्तार किया है .
माफिया सरगना छोटा राजन के गुंडों ने एक कंस्ट्रक्शन व्यावसायी और उसके साथी से 5 करोड़ रुपये हफ्ते की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने रू 50 लाख दे भी दिए थे. इसके बावजूद राजन गिरोह के गुंडे हफ्ते की बकाया राशि के लिए शिकायतकर्ता को परेशान कर रहे थे. शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत मुंबई क्राइम ब्रांच मे कर दी. गत 29 अक्तूबर को बांद्रा के लीलावती अस्पताल के पास हफ्ते की रकम रू 5 लाख लेते हुए 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच के हफ्ता विरोधी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा है. गणेश राम शेराडी उर्फ दादा उर्फ डैनी, प्रदीप फूलचंद यादव, मनीष भारद्वाज, रेमि फर्नांडिस और शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. पकड़े गए गुंडों में डैनी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध रूप से अग्निशस्त्र रखने समेत कुल 4 गंभीर मामले पुलिस थाने में दर्ज है.
सह पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर कुमार शिंदे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच के हफ्ता विरोधी विभाग के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर जाधव, पुलिस निरीक्षक अरुण थोरात, सहायक पुलिस निरीक्षक जालीद्र लेंभे एवं टीम ने की है.