श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट ने मालाड इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.37 करोड़ की हिरोइन ड्रग्स बरामद की है.
मुंबई एएनसी की कांदिवली यूनिट ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर मालाड के मालवणी इलाके में छापा मारा. छापेमारी के दौरान 4 आरोपियों को 594 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ज्ञात हो कि इस वर्ष मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल ने नशीली दवाओं के कारोबार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए 68 मामले दर्ज कर 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों के अंतर्गत 3010 किलो नशीली दवाओं को हस्तगत किया जिनकी कीमत 53.65 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हिरोइन ड्रग्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए 6 मामलों के अंतर्गत 18 ड्रग्स डीलरो को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 8.88 करोड़ की हिरोइन बरामद की गई है.
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर, सह पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त (ए एन सी, मुंबई) शाम घुगे , सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर हिरडेकर के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई एंटी नार्कोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक वैभव धुमाल की टीम ने की है.


