मुंबई वार्ता/श्रीश उपाध्याय

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक यात्री को 11.322 करोड़ के ड्रग्स समेत पकड़ा है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर की रात, बैंकॉक से मुंबई आए एक हवाई जहाज के यात्रियों पर कस्टम विभाग नजर रखे हुए था. उसी समय शक होने पर एक यात्री को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 11.322 किलो मैरीजुआना बरामद हुआ. बरामद ड्रग्स की कीमत रू 11.322 करोड़ बताई जा रही है. आरोपी को NDPS कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.