● स्टाफ को तनख्वाह नहीं,
●मरीजों के लिए दवा नहीं,
●ऑपरेशन थिएटर बंद.
श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

‘बड़ी बड़ी बातेँ- वडा पाव सिवाय कुछ नहीं खाते ‘ मुंबई की यह कहावत मुंबई महानगर पालिका प्रशासन पर एक दम सटीक बैठती है. कहने को तो मुंबई महानगर पालिका का बजट करीब 75 हज़ार करोड़ का है लेकिन उनके अस्पतालों के डॉक्टरो को वेतन नहीं मिलता, मरीजों को दवा नहीं मिलती और तो और अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर पर ताला लगा होता है.


मुंबई के विलेपार्ले पूर्व में वी एन शिरोडकर महानगर पालिका प्रसूति गृह नामक दो मंजिला अस्पताल है. जो सिर्फ दिखाने के लिए ही चलाया जा रहा है. इस प्रसूति गृह में रोजाना करीब 35 से 40 गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी गर्भवती महिला को आयरन और कैल्शियम की दवा अनिवार्य होती है. लेकिन दवाइयों की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को 4-6 दिन की दवा दिया जाता है जबकि उन्हें कम से कम एक माह अर्थात 30 दिन की दवा दी जानी चाहिए . इसी कारणवश गर्भवती महिलाओं को जरूरी दवा मजबूरन खरीदनी पड़ती हैं.
अस्पताल स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में सिर्फ नॉर्मल डेलीवरी वाली महिलाओं को ही भर्ती करते हैं क्योंकि इस अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर बंद है. एक अस्पताल स्टाफ ने दुःखी मन से बताया कि यहां काम करने वाली दायीं और डॉक्टर को चार माह से वेतन तक नहीं मिला है.
[Follow the मुंबई वार्ता channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4D9NJ5K3zM3AqzMX2Yआपसे विनम्र निवेदन है कि *मुंबई वार्ता* को फालो करें.]
स्थानीय समाजसेवक अजीत ने बताया कि अस्पताल देखने में काफी अच्छा है लेकिन जरूरी औजार तक नहीं है. इमर्जेंसी की हालत में गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन तक करने की सुविधा इस अस्पताल में नहीं है. इमर्जेंसी की हालत में महिलाओं का इलाज करने की बजाय उन्हें पास के कूपर अस्पताल दौड़ाया जाता है.
इसी मामले पर बोलते हुए एक अन्य स्थानीय समाज सेवक दीपेश सावंत ने कहा कि, ” शिरोडकर अस्पताल कभी विलेपार्ले वासियों के लिए लाइफ लाइन हुआ करता था. लेकिन अब यह सिर्फ नाम के लिए अस्पताल है. अस्पताल प्रशासन को 4-4 महीने से वेतन ही नहीं मिल रहा तो वे काम कैसे करेंगे? अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा होता है. गर्भवती महिलाओं को देने के लिए जरूरी दवा तक अस्पताल में नहीं है.
इन आरोपों के बारे में सफाई देते हुए मुंबई महानगर पालिका की हेल्थ अधिकारी वैशाली चंदनशिवे ने कहा कि, ” मैं पता करने की कोशिश करती हूं कि क्या मामला है? मेरी जानकारी के अनुसार दवाएं तो अस्पताल में है. हालाकि कुछ तकनीकी कारणों से अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर बंद है. उसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.”