
मुंबई वार्ता / हरीशचंद्र पाठक
शिवसेना शिंदे गुट के शाखा क्रमांक 154 के शाखा प्रमुख रवि सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व सांसद राहुल शेवाले से चेंबूर सिंधी कैंप के आर. सी. बैरक, ओल्ड बैरक तथा एम एस की इमारतों को एस. आर. ए की योजना में न शामिल किए जाने की मांग की है।
बता दें कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेंबूर सिंधी कैंप का दौरा कर यहां के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान शिवसेना शिंदे गुट के शाखा क्रमांक 154 के शाखा प्रमुख रवि सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने चेंबूर ओल्ड बैरक, आर. सी. बैरक और एम एस की इमारतों को एस आर ए योजना में न शामिल किए जाने की मांग की। इस दौरान रवि सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चेंबूर कैंप का आर. सी. बैरक, ओल्ड बैरक और एम एस की इमारतें आजादी के समय में शरणार्थी शिविर के रूप में केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई थी।
इन शरणार्थी शिविरों में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग रहते थे। ऐसे में ओल्ड बैरक, आर. सी. बैरक और एम. एस की इमारतों को एस.आर .ए योजना में न शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राहुल शेवाले, चेंबूर विधानसभा से शिंदे गुट के प्रत्याशी तुकाराम काते सहित बड़ी संख्या में शिवसेनिक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।