मुंबई वार्ता/ मनिषा गुरव

कल्याण के तहसीलदार कार्यालय के राजस्व विभाग के सहायक को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है .
गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम संतोष पाटिल बताया जा रहा है. जमीन की खरीद-फरोख्त करने के बाद 7/12 रजिस्ट्री करने के लिए पाटिल ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी . शिकायतकर्ता ने कल्याण तहसील के रायते गाँव से दस गुंठा जमीन खरीदी की थी . वह उक्त जमीन के 7/12 पर अपना नाम चढ़ाने और प्रॉपर्टी संबंधित अन्य कागजातों पर नामांतरण कराने का प्रयास कर रहा था .


पंजीकरण के लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बावजूद तहसीलदार कार्यालय से कागजातों पर नामांतरण के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगा जा रहा था . इसी बात से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो में शिकायत दर्ज करा दी.
ब्युरो ने तहसील कार्यालय मे अपना जाल बिछाकर सहायक पाटिल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पाटिल के खिलाफ कल्याण के महात्मा फुले पुलीस स्टेशन में रिश्वतखोरी के आरोप के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो मामले की जांच कर रहा है.


