वायु प्रदूषण रोकने हेतु मनपा ने लगाई बोरीवली और भायखला में कंस्ट्रक्शन पर रोक.

Date:

श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई में वायु प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए महानगर पालिका ने बोरीवली (पूर्व) और भायखला में चल रहे सभी निर्माण कार्यों पर आज से रोक लगा दी है. इन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक लागातार 200 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था.

मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी और मुंबई प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव अविनाश ढाकणे की पत्रकार परिषद में निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के आदेश की जानकारी दी गई .

मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि ,”पिछले कुछ दिनों से मुंबई में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के बावजूद प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है. निर्माण कार्यों के दौरान प्रदूषण रोकने के लिए जारी की 28 सूत्रीय गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मुंबई में अब तक 286 निर्माण स्थलों पर काम रोक दिया गया है. निर्माण स्थलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बोरीवली पूर्व और भायखला के अलावा नेवी नगर, वर्ली में भी एक्यूआई अधिक है. इसलिए अगले कुछ दिनों में यहां की स्थिति नहीं सुधरी तो यहां चल रहे कार्यों को भी रोक दिया जाएगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि, ” वायु प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर अब तक कोई गंभीर परिणाम नहीं दिखाई दिए हैं. निर्माण कार्य रोकने के बाद भी यदि उन स्थानों पर निर्माण कार्य जारी रहा तो एमआरटीपी की धारा 52 के तहत गैर जमानती अपराध दर्ज किया किया जाएगा.

प्रदूषण काल में स्वास्थ्य संबंधी सलाह–

-खराब से बहुत खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले इलाकों में दौड़ने, जॉगिंग और ज़ोरदार शारीरिक व्यायाम/परिश्रम से बचें.

– वायु प्रदूषण के दौरान पटाखा फोड़ने से बचना चाहिए.

– सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करें.

– घर की सफाई करते समय झाड़ू लगाने की जगह गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.

– बंद घर में मच्छर भगाने वाली क्वायल, अगरबत्ती जलाने से बचें.

– फलों, सब्जियों और पानी आदि का स्वस्थ आहार लें.

– यदि सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, खांसी, सीने में तकलीफ या दर्द हो तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें या नजदीकी मनपा डिस्पेंसरी/अस्पताल में जाएं.

– प्रदूषण के दौरान घर से बाहर जाने पर डिस्पोजेबल मास्क का प्रयोग करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

“एक बूँद ज़िंदगी की” – भायंदर में रक्तदान शिविर ने रचा सेवा और एकता का उदाहरण।

मुंबई वार्ता संवाददाता होली क्रॉस हाई स्कूल,आरएनपी पार्क, भायंदर...

मुम्ब्रा बाईपास पर दो ट्रकों के बीच दबी कार,ड्राइवर की हुई मृत्यु।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुम्ब्रा बाईपास पर आज सुबह...

मनपा अधिकारियों की शह पर बन रही बहुमंजिला अवैध इमारत।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के बांद्रा पूर्व मे महानगर...