वैद्यकीय मदत कक्ष की ओर से विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई ।

Date:

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

दुर्गम इलाकों,गांव- और दूरदराज के इलाकों में मरीजों की सेवा करने वाले कदम कृष्णा वैद्यकीय मदत कक्ष की ओर से पोलादपुर व महाबलेश्वर तालुका के कलमगा हाई स्कूल, मुरा हाई स्कूल, मांचर हाई स्कूल, जावली हाईस्कूल, कोतवाल खुर्द बुद्रुक, कोतवाल हाईस्कूल, लोहारमाल, चरई मराठी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूली बैग, नोटबुक, छाते, और रेनकोट वितरित किए गए।

बता दें कि वैद्यकीय मदत कक्ष की ओर से कोरोना काल से ही लगातार मरीजों के लिए काम किया जा रहा है। इस कक्ष की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की जाती है। कक्ष के मुख्य अध्यक्ष कृष्णा मारुति कदम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सेवा देश और समाज के प्रति ऋण से बाहर निकलकर की जा रही है।

शैक्षणिक साहित्य वितरण कार्यक्रम में चंद्रकांत मोरे, अनिल मोरे, दीपक सपकाल, शुभांगी महाडीक, चंद्रकांत उतेकर, सुभाष नरे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वैद्यकीय मदत कक्ष के अध्यक्ष कृष्णा कदम ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद छात्रों को शैक्षणिक साहित्य से मुहैया कराना ही मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि कदम कृष्णा वैद्यकीय मदत कक्ष तालुका में मरीजों के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला अस्पताल बनाने का भी प्रयास करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...

पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव: मदन सिंह।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ...

सफाई कर्मचारियों के प्रलंबित मुद्दों पर निर्णय लेंगे – सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पिछले...