मुंबई वार्ता/ सतीश सोनी

बोरिवली पुलिस में छत तोड़कर घर मे घुसने और चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर के पास से चोरी किये गए सात लाख के 140 ग्राम सोने के गहने को बरामद किया गया है।


बोरिवली पुलिस स्टेशन की हद में गोराई में रहने वाले एक परिवार के वन प्लस वन के घर पर छपरे के उपर से घर मे घुसकर अलमारी मे रखे १४० ग्राम सोने के गहने और नगद चोरी कर चोर फरार हो गया था। मामले की जानकारी बोरीवली पुलिस को मिलने के बाद ,बोरीवली पुलिस ने घटनास्थळ के आसपास लगे CCTV की जांच की। CCTV की जांच में आरोपी की पहचान हुई। बोरीवली पुलिस ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदत से आरोपी को रायगढ़ जिले के नेरूल पुलिस स्टेशन की हद से गिरफ्तार कर लिया है ।


बोरीवली पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी हुए 140gm सोने के गहने बरामद किए गएहैं । गिरफ्तार आरोपी का नाम हरीओम उर्फ भडकु शिवकुमार विश्वकर्मा (30) है। आरोपी के ऊपर बोरिवली पोलीस स्टेशन में चोरी के तीन मामले और चारकोप पोलीस स्टेशन में चोरी के दो मामले दर्ज है।


