
मुंबई वार्ता
फिल्म स्टार सलमान खान के बाद अब फिल्म स्टार शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी मिलने की खबर आ रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.


इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए मुंबई जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि फिल्म स्टार शाहरूख खान से रू 50 लाख का हफ्ता माँगा गया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फ़िलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
फिल्म स्टार सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा कि मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.