
विख्यात शिक्षाविद् संध्या पांडेय की स्मृति में वाग्धारा नारी शक्ति सम्मान देने की घोषणा की गई है।
वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ वागीश सारस्वत ने कहा है कि आगामी 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन यह नारी शक्ति सम्मान प्रदान करेंगे।
अंधेरी पश्चिम में आयोजित श्रधांजलि सभा में मुंबई महानगर के अनेक पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षाविद्, थियेटर और संगीतकार गायक शामिल हुए।
गायक सुधाकर स्नेह ,सरोज सुमन और विनोद दुबे ने संध्या पांडेय को संगीतमय श्रद्धांजलि दी। जबकि अरविंद राही, अभिलाष अवस्थी,गुलशन मदान, सुरेश तिवारी यश, राजेश त्रिपाठी, शिवकुमार तिवारी, अनुज वर्मा, निहारिका पांडेय,रवि यादव आदि ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाकर उन्हें याद किया।
इसी सभा में संध्या पांडेय जी की स्मृति में सम्मान प्रारम्भ करने का प्रस्ताव दिया गया जिसे वाग्धारा के उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया।
इस अवसर पर संध्या पांडे के पति अवधेश पांडेय, पुत्री निहारिका, दामाद संदीप, भतीजे प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडे,जेथ प्रोफेसर उमेश चंद्र पांडे ,देवर अनिल, बृकेश,भाई अरुण तिवारी आदि सपरिवार उपस्थित थे।