मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

शिवसेना में आज भी अनुशासन, संस्कार, बड़े छोटों का सम्मान और मदद की भावना जिंदा है। इसका सारा श्रेय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को जाता है। जिसकी ताजा मिसाल घाटकोपर में देखने को मिली।
बता दें कि घाटकोपर पूर्व में शिव आरोग्य सेना के कार्याध्यक्ष डाॅ. किशोर ठाणेकर राज्य समन्वयक जीतेंद्र सकपाल, उपाध्यक्ष जयवंत गाडे के निर्देश पर दिवंगत लोकशाहिर विट्ठल उमप की पत्नी सत्यभामा विट्ठल उमप जो कि वृद्धावस्था के कारण चल नहीं पाती थीं। ऐसे में मुंबई सहसमन्वयक प्रकाश वाणी, विभाग संगठक सचिन भांगे की ओर से उन्हें व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान उमप के पोते सुनील भास्कर उमप, चंद्रकांत हल्दनकर, गोपाल जोशी, महेश पोद्दार, शशांक राणे आदि उपस्थित थे।