अनिल गलगली /मुंबई वार्ता

शिवानी साहित मंच द्वारा चेंबूर के शर्मा प्रांगण में एक अद्वितीय साहित्यिक काव्यसंध्या का आयोजन किया। पवन तिवारी के शानदार संचालन में अनेक कवि-कवयित्रियों ने अपनी अद्भुत रचनाएँ प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम में मुंबई की वरिष्ठ विभूतियों में प्रमुख हस्ताक्षर के तौर पर अलका पांडेय, शोभा स्वप्निल, प्रमिला शुक्ला, अलका शरर, गीता, मधु शृंगी, प्रभा शर्मा, लता तेजेश्वर, सुमन सारस्वत, लक्ष्मी यादव उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर गीतकार अरविन्द राही ने की। अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से महाराष्ट्र व मुंबईकरों के बीच लोकप्रिय हो चुके वरिष्ठ पत्रकारअनिल गलगली की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक अलग ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम में शामिल बीना हालिकर ने आभार व्यक्त किया व प्रमिला शर्मा ने सबके प्रति कृतज्ञता प्रेषित की।