● शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन हुआ शिव विवाह
अमिताभ श्रीवास्तव/मुंबई वार्ता

कल्याण के खड़कपाडा गाँवदेवी मंदिर परिसर में चल रही महाशिवपुराण कथा के तीसरे दिन माँ पार्वती के जन्म और शिव विवाह का अद्भुत वर्णन करते हुए ज़ब जगतगुरु चैतन्य गोपेश्वरदेव महाराज शिव महिमा का बखान कर रहे थे तो उमसभरी गरमी अचानक शीतल पवन में बदल गई और बादलो ने भी जैसे अमृत बूँदे बरसानी शुरू कर दी।


पूरे प्रसंग में संस्कृत के श्लोको को संगीत के साथ जगतगुरु ने राग में ढाल कर प्रस्तुत किया तो श्रोतागण झूम उठे। कथा आयोजन में प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक किया जा रहा है। रुद्राभिषेक कराने के लिए भक्तजनो में भी विशेष रूचि देखी जा रही है।
आयोजन में भक्तों को कोई असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शुद्ध पेय जल के साथ शरबत की व्यवस्था जप्रशांति वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से जहाँ निःशुल्क की गई है वहीं कथा पश्चात वितरित होने वाला प्रसाद भी इतनी मात्रा में बाँटा जा रहा है कि भरपेट ग्रहण किया जा सके। सार्वभौम सनातन धर्म महासभा की महाराष्ट्र इकाई इसे भगवान शिव की कृपा ही कहती है।