■ विले पार्ले के जांच शिविर में 302 लोगों का उपचार
वरिष्ठ संवाददाता /मुंबई वार्ता

संत निरंकारी मिशन, संत निरंकारी मंडल एवं संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विले पार्ले पूर्व स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाए गए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 302 जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की आंखों की जांच करने के बाद उपचार किया गया।


शिविर में जांच के दौरान 21 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें के. बी. हाजी बच्चू अली चैरिटेबल हॉस्पिटल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए संदर्भित किया गया है। इसके अलावा 96 मरीजों में दृष्टि दोष पाए जाने के बाद नंबर वाले चश्मे प्रदान किए गए। अन्य मरीजों को आवश्यक दवाइयां देकर आंखों की देखभाल कैसे करें, इसका मार्गदर्शन किया गया।
मिशन के मीडिया विंग के दिलीप गोहिल ने बताया कि मुफ्त नेत्र जांच शिविर में के. बी. हाजी बच्चू अली नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों एवं मेडिकल टेक्नीशियन की 8 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का उद्घाटन सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी प्रभु की प्रार्थना के बाद किया गया। मिशन के समाज कल्याण विभाग की प्रेमा ओबेरॉय ने शिविर के आयोजन में भूमिका निभाई।
सेक्टर संयोजक जे. पी. उपाध्याय और सेवादल के स्वयंसेवकों के सहयोग से लगाए गए शिविर से महत्वपूर्ण संदेश दिया गया कि ‘जीवन के लिए दृष्टि जरूरी है, नेत्र सुरक्षा को प्राथमिकता दें। मिशन की ओर से इस तरह का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर हर महीने के पहले रविवार को वर्ली नाका म्युनिसिपल स्कूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाता है। जिसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाता है।