सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
मुंबई के खैरानी रोड, साकीनाका इलाके में भीषण आग लग गई है । यह आग एक गोदाम में लगी, जिससे अब तक दो गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। आसपास की झुग्गियों तक आग फैलने की आशंका के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की टीमें तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।