सीधे हमला करने में असमर्थ आरएसएस छुपकर संविधान पर हमला करता है: राहुल गांधी

Date:

नागपुर/मुंबई वार्ता

भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा देश को दिया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि जीने का मंत्र है. संविधान में भगवान बुद्ध, सम्राट अशोक, महात्मा बसवेश्वर, राजर्षि शाहू महाराज, महात्मा फुले, सावित्रीबाई जैसे महापुरुषों की आवाज है. संविधान में विचार हजारों साल पुराने हैं, संविधान सभी जातियों, धर्मों, क्षेत्रों का सम्मान करता है. बीजेपी और आरएसएस लगातार इस संविधान पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने यह बाते नागपुर में कहीं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि,” आरएसएस सीधे तौर पर संविधान पर हमला नहीं कर सकता, वो छिपकर हमला करते हैं, अगर आरएसएस में हिम्मत होती तो सामने से हमला करता”.

नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में बोलते हुए, राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि,” डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर, महात्मा गांधी अपने बारे में बात नहीं करते थे, जब वे बोलते थे तो वह लाखों लोगों की आवाज होती थी. संविधान में सबका विकास लिखा है. संविधान के कारण ही प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, आईआईटी, आईआईएम, सार्वजनिक अस्पताल हैं. चुनाव आयोग एक सरकारी एजेंसी है. संविधान में एक व्यक्ति एक वोट, हर जाति, धर्म, क्षेत्र का सम्मान है. लेकिन देश में 90 फीसदी लोगों के साथ हर दिन अन्याय हो रहा है, हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. इनमें से 90% लोग जेलों में देखे जाते हैं। इस अन्याय को दूर करने के लिए जातिवार जनगणना जरूरी है. जातिवार जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है. जब मैं जातिवार जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी मुझ पर देश को बांटने की भाषा बोलने का आरोप लगाते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में इस बात पर भी मंथन चल रहा है कि जातिवार जनगणना पर क्या रुख अपनाया जाए, वे जो भी रुख अपनाएं, उन्हें जातिवार जनगणना करने से कोई नहीं रोक सकता.”

राहुल गांधी ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा भी हटा दी जाएगी.अगर किसान कर्ज नहीं चुकाता तो उसे जेल में डाल दिया जाता है और जो करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग जाता है उसे उद्योगपति कहा जाता है. उन्होंने अपने भाषण में सवाल उठाया कि शिशु मंदिर के लिए इतना पैसा कहां से आता है ? ये पैसा गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, नेशनल हाईवे का है, अडानी और अंबानी का पैसा बताया जाता है. पांच प्रतिशत लोग देश चला रहे हैं.

नागपुर पहुंचते ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नागपुर में दीक्षा भूमि का दौरा किया. बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन. इस अवसर पर प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन नाना गावंडे, नागपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आ. विकास ठाकरे, श्री. अभिजीत वंजारी सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...

दो करोड़ के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

■ बांद्रा पुलिस की कार्रवाई श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई...

मुंबई महानगर पालिका का अजीबो-गरीब अस्पताल !

● स्टाफ को तनख्वाह नहीं, ●मरीजों के लिए दवा...