श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को बदनाम करने के आरोप में 12 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देवेन्द्र फड़णवीस के बारे में प्रसारित करने की कोशिश कर रहे थे कि वे भारतीय संविधान को और भारतीय कानून को नहीं मानते . इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के बारे में कुप्रचार किया जा रहा था. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने साइबर सेल से शिकायत की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साइबर सेल ने भारत भावला शिंदे, सुद्धोंधन शहजराव , नागपुर कॉंग्रेस सेवादल, सौरभ सिंह चौहान, मुकेश लवहाले,सुरेश काले, प्रसाद साल्वी, वरद कनकी, अमोल कांबले, सैयद सलीम, दी स्मार्ट 24k और विष्णु भोतकर के ख़िलाफ़ एफआईआर क्रमांक 22/2024 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.