मुंबई वार्ता/जय सिंह

● २३ मार्च को अँधेरी में फेरीवालों की संस्था आजाद हॉकर्स युनियन भी शामिल |
शिक्षा,स्वास्थ्य,व संस्कार को समर्पित संस्था जनशक्ति फाउंडेशन और जीवन ज्योत प्रतिस्ठान व फेरीवालों की संस्था आजाद हॉकर्स युनियन द्धारा आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम ” कार्यक्रम, इतवार २३ मार्च को होगा|
[Follow the मुंबई वार्ता channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4D9NJ5K3zM3AqzMX2Yआपसे विनम्र निवेदन है कि *मुंबई वार्ता* को फालो करें.]
कार्यक्रम में शिवसेना नेता व मा. सांसद संजय निरुपम,शिवसेना विधायक मुरजी पटेल व मजदूर नेता दयाशंकर सिंह ,सद्विचार मंच के अध्यक्ष शिवश्याम तिवारी उपस्थित रहेंगे । जनशक्ति फाउंडेशन की तरफ से दिया जाने वाला ” मुंबईकर गौरव सम्मान” इस वर्ष भू दान आंदोलन में शामिल ,विनोबा भावे ,महात्मा गाँधी के अनुयायी अलख नारायण चतुर्वेदी को ( समाज हित कार्य हेतु सम्मान ) ,पत्रकारिता जो समाज का आईना होता है उसके प्रति समर्पण की भावना हेतु जय प्रकाश सिंह ( टीवी ९ को सारस्वत सम्मान ), तुलसीदास भोईटे को पत्रकारिता को नया आयाम देने के लिए पत्रकारिता पुरस्कार और बॉलीवुड में अपने कला के माध्यम से अपनी कला का जौहर दिखा रहे हास्य अभिनेता के के गोस्वामी को दिया जा रहा है | शून्य से शिखर पर बैठने वाले भाजपाई अखिलेश सिंह को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है |
निरंतर १३ वर्षो से शहीदे आजम भगत सिंह ,शहीदे आजम राजगुरु और शहीदे आजम सुखदेव के सहादत वाले दिन २३ मार्च “शहीद दिवस “पर सरहद पर अपने जान की बाजी लगाकर सरहद की रक्षा करने वाले शहीदो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व सरहद पर अपना कर्तब्य निभाने वाले शूरवीर सैनिको को नमन करने का आयोजन जनशक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर सिंह द्धारा किया जाता रहा है |
२३ मार्च शाम ६ बजे से को स्व. रमेश मोरे चौक अँधेरी पूर्व में होने वाले इस कार्यकर्म में शिवसेना नेता संजय निरुपम ,विधायक मुरजी पटेल ,फेरीवालों के दयाशंकर सिंह ,शिवश्याम तिवारी ,अखिलेश सिंह ,अशोक पांडे ,प्रमोद पांडे ,अजय तिवारी ,रुपेश दांडेकर ,बाबा तिवारी ,रामजी पांडे ,मंगेश परब ,राखी गुप्ता हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे उपस्थित रहेंगे |
देशभक्ति गानो को प्रस्तुत करेंगे कुमार निशाद और पुष्पलता, अच्छेलाल अपनी कला से देशभक्त कैसे सहादत देते है यह प्रस्तुत करेंगे, माधव पांडे नामक 10 साल के बच्चे की कविता औरगजेब ने शिवाजी केसाथ छ्ल कर छुरा भोका भी प्रस्तुत होंगी ।