- बुलाएगा तो जाने का नही वर्ना लूट जाओगे
मुंबई (सं. भा.) समलैंगिकों को सावधान रहने की जरूरत है। डेटिंग ऐप के जरिए चैटिंग कर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाकर उन्हें लूटने वाला गिरोह सक्रिय है। पवई पुलिस ऐसे ही एक समलैंगिक डेटिंग प्लीकेशन के जरिए समलैंगिक युवकों को लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पवई पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य डेटिंग एप के जरिए युवकों से चैट करते थे, फिर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाते थे और लूट लेते थे। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नीलेश राजेंद्र साल्वे, राहुल सिंह तिरवा और साहिल सोनवने के रूप में हुई है। पुलिस उनके और साथियों का भी पता लगा रही है। पवई पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह पवई में आईआईटी मार्केट इलाके के पास रहता है। सितंबर से पवई पुलिस स्टेशन में लूट की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें पीड़ित 20 से 22 साल के युवा थे।